रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई, लाखों रूपये का माल जब्त

भिवंडी।। भिवंडी की खाड़ी से बड़े पैमाने पर रेती उत्खनन का अवैध कारोबार शुरू है। जिसके कारण पर्यावरण सहित राजस्व उत्पन्न में भारी नुकसान पहुंचता रहा है। जिसे देखते हुए ठाणे जिला अधिकारी ने रेती माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। तदनुसार भिवंडी तहसीलदार अधीक पाटिल के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम ने आलिम घर और काल्हेर गांव में कार्रवाई कर लगभग 50 लाख रूपये कीमत के तीन सेक्सन पंप, बाल्टी, मोटर पंप , दो बार्ज को पानी में ही जलाकर नष्ट्र कर दिया है। हालांकि इस गश्ती टीम की भनक लगते ही रेती उत्खनन में जुटे लोग पानी में कूदकर भाग निकले। 

भिवंडी शहर समुद्र तट से जुटे होने के कारण यहां पर बड़े पैमाने पर रेत माफिया जाल बिछाकर रखा हुआ है। आश्चर्यजनक बात यह है कि स्थानीय राजस्व विभाग सहित पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद दोनों विभाग इन रेती माफियाओं पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने में असफल साबित हो रहे है। राजस्व विभाग के स्थानीय अधिकारियों की मिली भगत से खाड़ी में मनमाने तरीके से वर्षों से रेती माफियाओं द्वारा रेती उत्खनन का गोरखधंधा सतत जारी है। इस मामले में काम करने वाले मजदूर ही पकड़े अथवा पकडाए जाते है। उन्ही के खिलाफ मामला भी दर्ज होता है। जबकि मुख्य आरोपी और बड़ी मछलियां सदैव राजस्व और पुलिस विभाग को झांसा देकर या उनकी मिली भगत से उनकी जाल से बाहर ही रहते है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट