
मौंत के डिवाइडर से टकराया सीमेंट केमिकल टैंकर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 20, 2023
- 275 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका क्षेत्र अंर्तगत नदी नाका के पास बना लगभग 40 फुट डिवाइडर मौंत के डिवाइडर के रूप में पहचाना जाता है। भारत रत्न डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम फ्लाईओवर से नीचे उतरे ही कामवारी नदी तक सड़क को दो हिस्सों में बांटने के लिए बनाया गया डिवाइडर दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रक चालकों की मौत व आर्थिक नुकसान का कारण बना हुआ है।। हालांकि इस टूटे हुए डिवाइडर की जानकारी यातायात पुलिस सहित पालिका प्रशासन के पास है किन्तु इसे हटाया नहीं जा रहा है। शनिवार हो हुए इस हादसे में एक ऑटो रिक्शा बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गई है। टैंकर पलटने से यातायात घंटों तक बाधित रहा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। खास तौर पर फ्लाईओवर की ढलान पर सड़क को दो हिस्सों में बंटवारा करने वाला डिवाइडर हादसों का कारण बना हुआ है और पिछले तीन महीने में इसके कारण चार से पांच हादसे हो चुके है। स्थानीय नागरिकों ने इस मौत के डिवाइडर को हटाने की मांग पालिका आयुक्त से की है।
रिपोर्टर