
मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में चार गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 22, 2023
- 377 views
17 मोटरसाइकिल बरामद, 11 मामलों का पर्दाफाश
भिवंडी।। शहर में पिछलों कुछ दिनों में वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने ऐसे चोरों पर अंकुश लगाने के सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को अपने अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने व नाकाबंदी कर ऐसे अपराधों में लिप्त बदमाशों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये है। जिसके फलस्वरूप शांतिनगर पुलिस ने चार मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 17 मोटरसाइकिल बरामद किया है। जिनकी बाजार कीमत 4 लाख 95 हजार आंकी गई है। वही पर विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज वाहन चोरी के 11 मामलों का खुलासा भी किया है।
पुलिस के मुताबिक शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत दर्ज अपराधिक घटनाओं की जांच करने वाले पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल चोरी कर दूसरे शहरों में बिक्री करने वाले मुस्तकीम उर्फ आसिफ मोहम्मद अमीन अंसारी (25) निवासी संजय नगर,अतिक उर्फ अल्ताफ मुनाफ शेख (23) निवासी जलगांव, जावेद उर्फ जाहिद जाबीर शेख (39) निवासी पडघा तथा हस्नैन जाफर हुसैन सैय्यद (21) निवासी मुंब्रा कौसा को संदिग्ध अवस्था में गिरफ़्तार किया। गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ के दरमियान पता चला कि शांतिनगर पुलिस थाना सीमा क्षेत्र में चार,कोनगांव पुलिस थाना सीमा क्षेत्र में पांच,नारपोली पुलिस थाना व पडघा पुलिस सीमा क्षेत्र में एक - एक वाहन कुल 11 वाहन चोरी किया है और चोरी के वाहनों को मुंब्रा, जलगांव आदि शहरों में बिक्री की है। सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार के मार्गदर्शन में शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर,पुलिस निरीक्षक निलेश बडाख, विक्रम मोहिते, जांच टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र म्हात्रे और पुलिस नाईक श्रीकांत पाटिल,पुलिस कांस्टेबल महेश चौधरी, रिजवान सैय्यद,दिलीप शिंदे, पुलिस नायक किरण जाधव,श्रीकांत पाटिल, पुलिस कांस्टेबल रवींद्र पाटिल, नरसिम्हा क्षीरसागर, तौफीक शिकलगार आदि ने विशेष मेहनत कर चोरी की गई सभी मोटरसाइकिल व वाहनों को बरामद कर लिया है। शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो को भिवंडी कोर्ट में हाजिर किया जिन्हें कोर्ट ने चार दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
रिपोर्टर