मतदाता चेतना अभियान के तहत भिवंडी शहर भाजपा करवाऐगी 15 हजार नयें मतदाताओं का पंजीकरण

भिवंडी।। संविधान ने मतदान करने का अधिकार सभी भारतीय नागरिकों को दिया है। इसके लिए नागरिकों को सबसे पहले मतदाता सूची में अपने नाम का पंजीकरण करवाना पड़ता है। परन्तु अनेक नागरिकों का मतदाता सूची में नाम पंजीकृत नहीं होने से मतदान से वंचित रह जाते है। मतदाता जागरूकता चेतना अभियान के तहत ऐसे मतदाताओं के नाम पंजीकरण करवाने के लिए भिवंडी भाजपा द्वारा 30 अगस्त तक अभियान चलाया जायेगा। जिसमें लगभग 15 नये मतदाताओं का पंजीकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। भिवंडी शहर भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट हर्षल पाटिल ने पत्रकार परिषद आयोजित कर कब और कहां कहां शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी दी है। 

इस अभियान के तहत भाजपा पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष, शक्ति प्रमुख 25 और 26 अगस्त को नागरिकों के घरो-घर जाकर मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करने के लिए जागरूकता अभियान चलाऐगे। इसके साथ एक जनवरी 2024 को जिन युवाओ की आयु 18 वर्ष पूरी हो जाती ह। ऐसे युवाओं के लिए मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करने हेतु कालेज के बाहर शिविर का आयोजन किया जायेगा। हर्षल पाटिल ने कहा कि हालांकि सरकारी प्रशासन मतदाता पंजीकरण के लिए अपनी प्रणाली लागू की है। लेकिन भाजपा सहयोग की भावना से इस राष्ट्रीय कार्य में भाग ले रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात कार्यक्रम" में बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है इसके लिए धामणकर नाका सिटी सेंटर स्थित मेडिकल एसोसिएशन के हॉल में व्यवस्था की गई है ताकि लोग बड़ी संख्या में सहभागी हो सके । इस अवसर पर भिवंडी भाजपा शहर पदाधिकारी विशाल पठारे, यशवंत टावरे,राजू गाजेंगी, सुनंदा टावरे, प्रेषित जयवंत,कल्पना शर्मा,पी.डी.यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट