स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती जी का बलिदान दिवस मनाया गया

तलेन ।। बुधवार को  धर्म जागरण समन्वय की  नगर धर्म जागरण समिति तलेन द्वारा  ,धर्म जागरण के अग्रदूत, सामाजिक समरसता के वाहक स्वामी श्री लक्ष्मणानंद सरस्वती का बलिदान दिवस   मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित  धर्म जागरण  समन्वय जिला संयोजक संजय रूहेला व वक्ता हरि सिंह केशवाल द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया । वक्ताओं ने बताया कि स्वामी जी का जन्म 1924 मे उडी़सा प्रांत के कंदमाल जिले के गुरुजंग मे हुआ था उनके  द्वारा  वनवासी क्षेत्र मे किये अनेक सेवा कार्य, धार्मिक कार्य जेसे छात्रावासो की स्थापना ,भागवत कथा ,भगवान  जगन्नाथ की रथ यात्रा  व जो  वनवासी क्षेत्र मे    बहुत बडा़ वर्ग मत्तांतरित हो गए थे उनकी घर वापसी जेसे  अनेक प्रयास किए गए ।

23 अगस्त 2007 को स्वामी  की हत्या कर दी गई ।

 कार्यक्रम में  उपस्थित अतिथि, समाज सेवा भाव से कार्य करने वाले समाजसेवी, विष्णु प्रसाद  यादव, संजय  राठौड़, डॉ  सच्चिदानंद महेश्वरी, अंकित भट्टर, नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव का   साफी,श्रीफल से सम्मान किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व नागरिकगण  द्वारा पुष्प अर्पित कर स्वामी लक्ष्मणानंद  जी महाराज को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सतीश यादव धर्मजागरण खंण्ड संयोजक  ,मुकेश  यादव जिला परियोजना प्रमुख , देवी सिंह राजपूत ,लक्ष्मी नारायण यादव, कृष्ण पाल सिंह परमार,बेनी प्रसाद परिहार, जगदीश लववंशी, महेश भतकरिया ,योगेश पाटीदार, घनश्याम जाटव, धर्मेंद्र बिझानी,रामकृष्ण  यादव ,महेद्र  यादव, शुभम  यादव सहित आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट