दो संदिग्ध चोर गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को अपने अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के लिए आदेश दिया है। जिसके कारण बढ़ती चोरी व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें। इसी के तहत निज़ामपुरा पुलिस तथा भिवंडी शहर पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से संदिग्ध अवस्था में दो चोरों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जो अंधेरे में छिपकर गंभीर अपराध करने के फिराक में थे। हालांकि गश्ती पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी शहर पुलिस ने गश्त के दरमियान समद नगर पुलिस चौकी के पास से गल्ली के अंधेरे में छिपकर आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में खड़े आसिफ मुमताज अंसारी (21) नामक युवक को हिरासत में लिया है। जब इस युवक से पुलिस ने अंधेरे में खड़े होने का कारण पूछा तो  सही जवाब नहीं दे सका । शहर पुलिस ने पुलिस नाइक सचिन श्रीकांत कोली की शिकायत पर उसके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 122 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह निज़ामपुरा पुलिस ने पीली स्कूल के गल्ली से संदिग्ध व्यक्ति तुफान रामराज तुरी (32) को हिरासत में लिया है। जो आपराधिक घटना को अंजाम देने के खातिर गल्ली के अंधेरे में खड़ा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 122 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट