9 कन्याओं का पूजनकर गणेशोत्सव पंडाल का उद्घाटन

भिवंडी।। भिवंडी के कामतघर चंदनबाग में पिछले 34 वर्षों से निरंतर स्वं.पंडित नाना मित्र मंडल द्वारा जोरशोर से गणेशोत्सव मनाया जाता रहा है। इस मंडल के संस्थापक एवं अध्यक्ष सांईनाथ रंगराव पवार द्वारा भव्य पंडाल बनाकर गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाती है और लगातार 10 दिनों तक धार्मिक विधि विधान द्वारा बप्पा की पूजा अर्चना करने की परम्परा रही है। वही पर शहर के तमाम गणेश भक्त भी घंटों तक कतार में खड़े होकर पंडाल में स्थापित गणपति बप्पा का दर्शन करते है। मंडल द्वारा इस बार उत्तराखण्ड राज्य स्थित बाबा बद्रीनाथ मंदिर का भव्य पंडाल व मंदिर बनाकर गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई है। मंडल के अध्यक्ष सांईनाथ पवार ने पंडाल परिसर में 9 कन्याओं का धार्मिक रीति रिवाज से पूजन कर लकड़ी, बांस व कपड़े से बने भव्य बद्रीनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिये है। गणेशोत्सव के पहले दिन बाबा बद्रीनाथ धाम में स्थापित गणेश बप्पा के दर्शन के लिए गणेश भक्तों का तांता लगा हुआ है। कामतघर, चंदन बाग,भारत कालोनी में स्वं.पंडित नाना मित्र मंडल व आर.व्ही पवार प्रतिष्ठान और श्री रंगराव बिठोबा पवार विद्यालय कामतघर द्वारा स्थापित गणेश पंडाल में दस दिवसीय गणेशोत्सव में विभिन्न धार्मिक,सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों में जनजागृति फैलाई जाती है। यही नहीं इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने तथा स्पर्धा विजेताओं को पुरस्कार भी दिये जाते है। मंडल के अध्यक्ष सांई नाथ पवार ने बताया पूर्व वर्षों की भांति इस बार 19 सितंबर से‌ 27 सितंबर के बीच विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है। जिसमें फोटोग्राफी, यूट्यूब स्पर्धा,रील्स स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा, वक्तुत्व स्पर्धा, गीत गायन स्पर्धा, घरगुती गणपति स्पर्धा तथा फिजोओ कैम्प का समावेश है। पंडाल के उद्घाटन के अवसर भाजपा के पूर्व नगरसेवक निलेश चौधरी, रति लाल सोमरिया,सुरेश गड्डा, बीनू भाई मालदे, विराज पवार, युंगात चौधरी, स्वराज चौधरी सहित भारी संख्या में मंडल के पदाधिकारी, गामस्थ व गणेश भक्तों की भारी भीड़ मौजूद थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट