हाइवे पर बैटरी व सरिया चोर गैंग सक्रिय

भिवंडी।। नासिक - मुंबई महामार्ग के राजनोली नाके के आसपास गाडियां से बैटरी व सरिया चोरी करने वाले चोरों की गैंग सक्रिय है। शाम होते ही यह गैंग फरोरा होटल से लेकर यशवंत होटल के आसपास मंडराना शुरू कर देता है। वाडा के कंपनियों से सरिया लोड़ कर निकले ट्रक ड्राइवरों को धमकी देकर सरिया उतार ली जाती है। यही नहीं यह गैंग सड़क के किनारे पार्क ऐसी गाडियों की बैटरियां भी चोरी कर लेते है। पुलिस की तामझाम से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज तक नहीं करवाते है। पुलिस की कार्रवाई ना होने से चोरों का मनोबल बढ़ गया है। हालांकि राजनोली नाके पर यातायात पुलिस चौकी, कोनगांव पुलिस के साथ साथ फॉरेस्ट विभाग की भी पुलिस चौकी है। जिसमें सदैव पुलिस कर्मियों की मौजूदगी रहती है। इसके बावजूद इस परिसर में चोरी,छिनौती,लूट जैसी तमाम संगीन आपराधिक घटनाएं आऐ दिन घटती रहती है। आमंत्रणा बिल्डिंग के पीछे खाली पड़ी जमीन पर मुन्ना भाई का सरिया चोरों की गैंग सक्रिय है। जो रात के अंधेरे में ट्रकों से जबरन सरिया उतार लेते है। भिवंडी के सामाजिक कार्यकर्ता खान फकरे आलम ने सरिया चोरी सहित बैटरी चोरी की अनेक शिकायतें स्थानीय कोनगांव पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार सहित भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले से कर चुके है। इसके बावजूद चोरों की गैंग पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इसी परिसर के आसपास डांस बार, ढाबा चोरों की पनाहगार स्थली बनी हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता खान फकरे आलम ने आरोप लगाया है कि इस अवैध धंधे की जानकारी स्थानीय पुलिस विभाग के पास है। इसके बावजूद कार्रवाई ना होना पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न निर्माण करता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट