तीस वर्षीय महिला का अपहरण कर तीन लाख रूपये की मांगी रंगदारी

7 पर अपहरण व रंगदारी का मामला दर्ज

भिवंडी।। शहर के कल्याण रोड़ स्थित सांई बाबा मंदिर के सामने ओम साई अपार्टमेंट, डी विंग के तीसरे मंजिल पर रहने वाली एक तीस वर्षीय महिला को चार महिलाएं व तीन पुरुष मिलकर जबरन अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है वही पर अपहरण कर्ताओं ने अपहृत महिला के पुत्र यश जाधव को फोन कर तीन लाख रूपये की रंगदारी भी मांगी। अपहृत महिला के पति मित्र महेन्द्र वासुदेव कहार की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने सभी सात के खिलाफ धारा 365,368,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु इस मामले में अभी तक किसी की आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के चेंबुर की रहने वाली कविता सिंग अपने तीन महिला तथा तीन पुरुष दोस्तों के साथ कल शाम पांच बजे के दरमियान भिवंडी के साई बाबा मंदिर के पास एक इमारत में रहने वाली सोनाली अजय जाधव (30) वर्षीय महिला को जबरन कार में बैठकर अपहरण कर लिया। अपहरण कर्ताओ की सरगना कविता सिंह ने अपहृत महिला के पुत्र यश जाधव को फोन कर तीन लाख रूपये की रंगदारी भी मांगा। शांतिनगर पुलिस ने कविता सिंह सहित उसके अन्य सार्थियो  के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक सुरेश घुगे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट