
चार दिन में 6 मटका जुआर अड्डे पर क्राइम ब्रांच सहित भिवंडी पुलिस का छापा।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 18, 2023
- 282 views
17 जुआरी गिरफ्तार 37 हजार 635 रूपये बरामद
भिवंडी। भिवंडी शहर के स्लम क्षेत्रों सहित दिहाडी मजदूरों के काम स्थल के नजदीक अनेक मटका जुआर माफियों ने जुऐ के अड्डे खोल रखे है। इन जुआर अड्डों पर जुआर माफियों द्वारा मजदूरों को लालच दिखा कर जुआ खेलने के लिए प्रेरित किया जाता है। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर अपनी दिन भर की कमाई इन जुआर अड्डों पर हार जाते है। जिसके कारण इनका परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा है। इनके छोटे - छोटे बच्चे इस आधूनिक युग में शिक्षा से वंचित रह जाते है। शिक्षा से वंचित होने के कारण इनके बच्चे को भी दिहाडी मजदूरी करनी पड़ती है। भिवंडी क्राइम ब्रांच युनिट 2, ठाणे शहर क्राइम ब्रांच मालमत्ता अपराध शाखा तथा भिवंडी पुलिस पिछले चार दिनों में 6 ऐसे जुआर अड्डे पर ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई की है जहां पर कई वर्षों से जुआर अड्डा संचालित था। इस छापेमारी कार्रवाई में मटका जुआर खेला रहे राइटर्स सहित कुल 17 जुआरियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से 37 हजार 635 रूपये भी बरामद किये है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच मालमत्ता अपराध कक्ष ठाणे शहर की पुलिस टीम ने खड़क रोड़, कांदा बटाटा मार्केट में कई वर्षों से चल रहे मटका जुआर अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने शुक्राचार्य लिंबाजी वाघमारे ( राइटर्स), सोमनाथ विठोबा कांबले, गंगाराम पाडूंरंग करंजीकर, महबूब रमजान शेख, सरफराज अब्दुल रशीद वर्डी, कोंडिबा लक्ष्मण धुले, मनोहर उमाली सरकटे कुल जुआ खिलाने वाले 7 राइटर्स तथा जुआ खेलने वाले विनोद सत्यनारायण तिवारी ( पेंटर) को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से 16,665 रूपये नकद व जुआ खेलने का साहित्य भी बरामद किये है। निज़ामपुरा पुलिस ने अपराध शाखा के पुलिस हवलदार किशोर पुंडलिक की शिकायत लेकर सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधित कायदा कलम 12 ( अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इसी तरह क्राइम ब्रांच युनिट -2 के पुलिस टीम ने वेताल पाडा, रिक्शा स्टैंड के चल रहे जुआर अड्डे पर छापेमारी कर जुआर खेला रहे महापोली गांव निवासी मुस्तफा उर्फ सद्दाम आल्हाउद्दीन शहा ( राइटर्स) को हिरासत में लिया है। वही पर पुलिस ने इसके पास से 17,360 रूपये बरामद किया है। छापेमारी के दौरान जुआर खेला रहे दत्ता,बोस, जीतू भाई (पार) तथा मिस्टर एक्स पुलिस को देखकर फरार हो गये।
नारपोली पुलिस ने पिछले शुक्रवार को ब्रह्मानंद नगर, वाराला देवी हॉस्पिटल के सामने,,मछली मार्केट में कई वर्षों से चल रहे जुआर अड्डे करवाई की। जिसमें मटका जुआर चला रहे सुनिल सत्य नारायण दुस्साह और रणजीत सीताराम झा को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने इनके पास से 1500 रूपये भी बरामद किये है। पुलिस ने सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12 (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
चौथे दिन के कार्रवाई में शांतिनगर पुलिस ने शानदार मार्केट, बबलू शेठ के पॉवर लूम कारखाने के पास चल रहे जुआर अड्डे पर छापेमारी कर मटका जुआर खेल व खेला रहे मंजूर अली मोहरम अली मोमिन, साजिद शहबाज राईस, युनुस गुडडू बाई शेख तथा अशरफ अली गुलाम अली शेख को जुआर खेलते हुए रंगेहाथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से 980 रूपये व मटका जुआर की पावर्ती बरामद की है। शहर पुलिस ने नारायण कंपाउंड, रूगंठा डांइग कंपनी की गल्ली में चल रहे मटका जुआर अड्डे पर छापामार कर निलेश शंकर भाई ठक्कर तथा मुजीब रहेमान शेख को मटका जुआर खिलाते हुए हिरासत में लिया है। वही पर इनके पास से जुआर का साहित्य व नकदी राशि भी बरामद हुई है।
रिपोर्टर