
सड़क दुर्घटना में 4 वर्षीय बच्ची की मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 30, 2023
- 455 views
भिवंडी।। भिवंडी यातायात पुलिस शहर में भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित किया है। इसके बावजूद दिन भर भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। जिसके कारण पिछले महीने में सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौंत होने की घटना घटित हुई थी। इसके बाद से स्थानीय सपा विधायक रईस कासिम शेख ने शहर में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग किया था। इसके बावजूद शहर में भारी वाहनों का आवागमन शुरू है। एक ऐसे ही वाहन की चपेट में आने से एक चार साल की मासूम बच्ची हबीबा अफसर खान आज सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के अवचित पाड़ा, चविंद्रा के पास मासूम बच्ची हबीबा अफसर खान सड़क पार कर रही थी। इस दरम्यान वह कंटेनर की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद एक फिर नागरिकों में आक्रोश व्याप्त हुआ और गुस्साऐ लोगों ने सड़क जाम कर दी। इसके बाद पुलिस ने सभी को एक तरफ का रास्ता खुलवाया। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। इस घटना को निज़ामपुरा पुलिस ने आकस्मिक मौत के रूप में दर्ज किया है। वही पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने भारी वाहनों के आवागमन संदर्भ मंगलवार को स्थानीय सभी पक्ष के जन प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई है।
रिपोर्टर