कंटेनर ट्रक में लोड़ फ्रिज में विस्फोट

भिवंडी।। गुजरात के वापी से फ्रिज लोड़कर निकले कंटेनर ट्रक में भिवंडी के महापोली गांव के नजदीक आग लगने की घटना घटित हुई है। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो पहले फ्रिज में विस्फोट हुआ था। जिसके कारण ट्रक में आग लगी थी। हालांकि भिवंडी - वाडा रोड़ के महापोली गांव के पास हुई इस घटना की जानकारी भिवंडी महानगर पालिका के अग्निशमन विभाग को प्राप्त हुई थी। इस सूचना के बाद दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुँच कर लगी आग को बुझाया। परन्तु ट्रक में लोड़ अधिकांश फ्रिज जलकर राख हो चुके थे। जिसके कारण फ्रिज व्यवसायी को लाखों रूपये का नुकसान हुआ‌ है। वही पर ड्राइवर की चालाकी किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट