रेठानी में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

तलेन ।। नगर के समीपस्थ ग्राम रेठानी मे बजरंग शाखा  द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मण्डल संचलन निकला गया है पथ संचलन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर  गांव के मुख्य मार्गो से होता हुआ पुनः हनुमान मंदिर पहुंचा। जहां पर  राजगढ़ विभाग के विभाग बौद्धिक प्रमुख रुपेश जी विश्वकर्मा का उद्बोधन हुआ।

इस पथ संचलन मेंअतिथि श्री मांगीलाल जी यादव सेवानिवृत्त नगर सैनिक ,मण्डल कार्यवाह भारत सिंह तोमर ,सारंगपुर खण्ड कार्यवाह मदनलाल जायसवाल , उपस्थित रहे। संचालन में गांव रेठानी, लाटाहेडी ,सहित अन्य गांव के स्वयंसेवक शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट