मंदिर से दान पेटी व पीतल का घंटा चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 31, 2023
- 202 views
भिवंडी।। शहर के आजाद नगर में स्थित सोमनाथ शिव मंदिर में अज्ञात चोर ने दान पेटी, मंदिर में लगे पीतल के घंटे, सिलिंग फैन आदि सामग्री चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत स्थानीय निवासी देवानंद गौड़ ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यु आजाद नगर में सोमनाथ शिव मंदिर में 29 अक्टूबर को रात्रि 10 बजे के दौरान अज्ञात चोर ने मंदिर की पीछे की दीवार लांघकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया और मंदिर के मुख्य दरवाजे पर लगे कुंडी को नुकसान पहुंचाते हुए दानपेटी तोड़ कर पैसे चोरी की। यही नहीं चोर में मंदिर में रखा पीतल के ताम पात्र,घंटा कुल 25 हजार 500 रूपये का मुद्देमाल चोरी किया है। चोर ने मंदिर के लिए रखा लोहे का पतरा भी उठा ले गया। स्थानीय पुलिस को मंदिर में चोरी की शिकायत मिलने पर घटना स्थल का दौरा किया और इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं ।
रिपोर्टर