घर से कपड़े व कार से लैपटॉप चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 01, 2023
- 220 views
भिवंडी।। शहर व आसपास के ग्रामीण परिसर में लगातार चोरी होने की घटनाओं से नागरिकों में चोरों को लेकर भय व्याप्त है। इसी क्रम में अज्ञात चोर ने कामतघर गांव के रहने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर गणेश किशन सोनी के घर के दरवाजे पर लगी कुंडी काट कर प्रवेश किया और घर में रखी साड़िया व ड्रेस कुल 49,500 रूपये का मुद्देमाल चोरी कर लिया है। इसी तरह कल्याण रोड़ स्थित लाहोटी कंपाउड के सामने सावदा गांव के रहने वाले इंग्रज भगवान पाटिल ने अपनी मारूती स्विप्ट कार को शाम के समय पार्किंग किया था। अज्ञात चोर ने कार का कांच तोड़कर लैपटॉप व उसके साथ में रखी नकदी कुल 40 हजार रूपये का माल व नकदी चोरी कर लिया है। पुलिस ने दोनों मामलो में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर