तीन मटका जुआर अड्डे पर पुलिस का छापा

10 जुआरी गिरफ्तार, 2930 रूपये बरामद

भिवंडी।। भिवंडी शहर के मजदूर बाहुल्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मटका जुआर का अड्डे शुरू है। हालांकि पुलिस आऐ दिन ऐसे मटका जुआर अड्डे पर छापामार कर जुआरियों सहित मटका जुआर खेला रहे माफियों के खिलाफ कार्रवाई करती आ रही है। इसके बावजूद पुनः उसी स्थान पर मटका जुआर शुरू हो जाना भी पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न निर्माण करता है। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस ने तीन मटका जुआर अड्डे पर छापामार कर 10 जुआरियों को हिरासत में लिया है। वही पर इनके पास से भारी मात्रा में जुआर खेलने का साहित्य सहित 2930 रूपये बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर पुलिस ने गायत्री नगर अनमोल होटल के पास चल रहे जुआर अड्डे पर छापा मारा। इस दरम्यान नरेंद्र पत्रोल सिंह को मटका जुआर खेलाते हुए हिरासत में लिया है। वही पर बाबला कंपाउड, रेशमा होटल के पीछे चल रहे जुआर अड्डे से रवि दुल्लू मंडल, अनिलकुमार बाबूलाल सोनी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से 700 रूपये बरामद किया है। इसके आलावा चव्हाण कालोनी के खाली जमीन पर चल रहे जुआर अड्डे से छापामार कर अन्नू, युसुफ, ज्ञानेश्वर मोरेश्वर, रफीक जिलानी शेख, मोहम्मद इशाद इसारचशाह को मटका जुआर खेलाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 1200 रूपये नकदी व जुआर का साहित्य बरामद किया है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में तीन अलग अलग मामले दर्ज किये है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है। व

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट