दीपिका यादव ने कुराश प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त

तलेन ।। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा 34 वा खेल समारोह जूडो, कुराश प्रतियोगिता परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर वृंदावन मथुरा उत्तर प्रदेश में 27 से 31अक्टूबर में संपन्न हुई। जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन बाल वर्ग की बहिन दीपिका यादव ने- 36 किलो भार में कुरास प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बहिन दीपिका यादव (S.G.F.I)स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया दिल्ली में विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेगी।इसी प्रकार बाल वर्ग की बहिन योगिता पालीवाल ने -44 किलो भार में द्वितीय स्थान ,किशोर वर्ग की बहिन संजना यादव ने -40 किलो भार में द्वितीय स्थान,किशोर वर्ग की बहिन कामना जाट ने -48 किलो भार में द्वितीय स्थान, किशोर वर्ग में बहिन कविता वर्मा ने +63 किलो भार द्वितीय स्थान, किशोर वर्ग के भैया अर्जुन राजपूत ने -55 किलो भार में कुरास प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया और किशोर वर्ग की बहिन आस्था वात्रे ने -52 किलो भार में और बहिन प्राची वात्रे ने -44 किलो भार में कुरास प्रतियोगिता में सहभागिता प्राप्त की और तरुण वर्ग के भैया अभिषेक जाटव ने - 55 किलो भार जूडो प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता प्राप्त की । इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य रतनसिंह मालवीय व विद्यालय व्यवस्थापक गोरी लाल यादव  विद्यालय समिति के सदस्यगण ,  खेल शिक्षक गोविंद राजपूत और विद्यालय के समस्त आचार्य / दीदियो ने सभी भैया/ बहिनों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट