रसायन केमिकल्स व्यवसाय के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के रहनाल गांव स्थित कृष्णा बाई कंपाउंड स्थित गोविन्द वेयर हाउस में पिछले सप्ताह एक रसायन गोदाम में भीषण आग लगी थी। इस आग ने लोटस ट्रांसपोर्ट का यार्न धागा और चप्पल व जूते के गोदामों को अपने चपेट में ले लिया था। जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। दमकल कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। किन्तु इस अग्निकांड में आसपास के गोदाम मालिकों को लाखों रूपये का नुकसान उठाना पड़ा था। नारपोली पुलिस ने इस मामले में रसायन व्यवसायी नरसिंह राम कांबले के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट