भिवंडी पालिका क्षेत्र अंर्तगत बोगस डाॅक्टरों का चल रहा था खेल

70 डाॅक्टरों के खिलाफ हुई कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के चिकित्सा विभाग अधिकारियों की लापरवाही व भष्ट्राचार के कारण यहां के स्लम बस्तियों में बोगस डाॅक्टरों द्वारा मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। हालांकि पिछले कई वर्षों से यह खेल शुरू है। ऐसे बोगस डाॅक्टरों पर कार्रवाई ना होना इसका जीता जागता सबूत भी है। जिसके कारण प्रशासन के मार्फ़त चिकित्सा अधिकारियों की एक समीक्षा समिति का गठन करना पड़ा। इस समिति ने अभी तक 70 बोगस डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस थानों  में शिकायत दर्ज कराया है। 

गौरतलब कि पालिका आयुक्त अजय वैद्य को स्लम क्षेत्रों में बोगस डाॅक्टरों द्वारा क्लीनिक खोलकर नागरिकों को इलाज़ करने की कई शिकायतें मिली थी। जिसके फलस्वरूप उन्होंने एक चिकित्सा अधिकारियों की एक समीक्षा समिति का गठन किया। जिसकी अध्यक्षता स्वयं आयुक्त अजय वैद्य कर रहे है और सदस्यों के रूप में पालिका के चिकित्सा अधिकारियों की टीम है। वही पर नोडल अधिकारी के रूप में डाॅ.जयवंत धुले की नियुक्ति की है। पिछले दिनों नोडल अधिकारी धुले के नेतृत्व में स्लम क्षेत्रों में कई छापेमारी कार्रवाई हुई जिसमें अभी तक 70 बोगस डाॅक्टरों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थानों  में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रखने के लिए निर्देश दिये है। इसके साथ उन्होंने नागरिकों की अपील की है कि फर्जी डॉक्टरों से दवा न लें और यदि वे अवैध चिकित्सा करते पाए जाते है तो इसकी सूचना महानगर पालिका को देकर पालिका प्रशासन के इस मुहिम में सहयोग करें। पालिका की इस कार्रवाई से बोगस डाॅक्टरों में हड़कप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट