रईस स्टडी सेंटर में आर्थिक साक्षरता विषय पर मार्गदर्शन ।

संवाददाता, भिवंडी । यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ नाशिक द्वारा संचालित एस.एच.ए.रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज भिवंडी स्टडी सेंटर में अध्यनरत छात्रों को "आर्थिक साक्षरता क्या है" विषय से छात्रों को अवगत कराने हेतु  मार्गदर्शन व्याख्यान का आयोजन उर्दू बसेरा आडीटोरियम मे प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मार्गदर्शक के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व मुख्य प्रबंधक श्री विनोद नागरकर उपस्थित थे। इस अवसर पर स्टडी सेंटर के कोआर्डिनेटर अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,डॉ अबु तालिब अंसारी और ई लाइब्रेरी के इंचार्ज सादिक़ अंसारी विशेष रूप से उपस्थित थे।श्री नागरकर ने छात्रों को बचत के महत्व,आर्थिक नियोजन,के.वाय.सी.,बचत खाता,ए.टी.एम,डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड के उपयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियां,सिविल,आदि के अतिरिक्त प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर विस्तृत जानकारी दी। मार्गदर्शक ने छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर भी दिया।प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने अध्यक्षीय भाषण में कार्यक्रम को सफल ज्ञान वर्धक तथा बताई गई बातों को सार्वजनिक जीवन में अत्यंत उपयोगी बताया।अब्दुल अज़ीज़ अंसारी द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।            

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट