साइजिंग मैनेजर के खिलाफ धागा चोरी का केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी कपड़ा उद्योग का शहर है यहां पर बड़े मात्रा में कच्चा कपड़ा तैयार किया जाता है। इसके लिए साइजिग कंपनियों में पहले धागा कांजी करना पड़ता है। ऐसे ही एक साइजिग कंपनी के मैनेजर द्वारा 16 लाख रूपये का धागा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत कंपनी के मालिक ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नागांव, फातमा नगर में सोमय्या साइजिंग कंपनी है। इस कंपनी में कार्टन यार्न के कुल 77 बैग, पीव्ही यार्न के 15 बैग, पोलिस्टर काॅर्टन के 8.5 बैग और 77 बैग 67 नंबर के कुल 16,64,160 रूपये का धागा बायडिंग व काजी करने के लिए आया था। किन्तु कंपनी के मैनेजर आलास इस्हाक मोमीन ने अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर चोरी कर लिया है। जिसकी जानकारी मिलने पर कंपनी के मालिक अफताब निसार अहमद अंसारी ने शांतिनगर पुलिस थाना में चोरी का केस दर्ज कराया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट