स्वर्गीय मनोज यादव की स्मृति में 9 वर्षों से हो रहा है मैराथन दौड का आयोजन

तलेन ।। स्व. श्री मनोज जी यादव की स्मृति में 2015 से हर वर्ष मैराथन दौड़ होती आ रही है जिसमें  तलेन क्षेत्र के आसपास के सभी युवा भाग लेते हैं. स्व.मनोज जी यादव का लगाव युवा पीढ़ी से अधिक था, वे प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के अच्छे खिलाड़ी थे,इसी कारण उनके भाई मानसिंह यादव एवं उनके परिवार एवं तलेन क्षेत्र के समस्त लोगों द्वारा यह मैराथन दौड़ कराई जाती है, जिसको उनकी स्मृति के स्वरूप मे उनकी पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष तलेन मेराथन दौड़ के नाम से यह प्रतियोगिता कराई जाती है, शनिवार को हुई  इस प्रतियोगिता मे बालिका वर्ग मे प्रथम स्थान तनिशा राजपूत , दूसरा स्थान गायत्री भिलाला और तीसरा स्थान सपना जाटव ने प्राप्त किया वही बालक वर्ग मे प्रथम स्थान आकाश यादव, दूसरा स्थान पियूष वाल्मीकि तीसरा स्थान अमन शर्मा ने प्राप्त किया, इस 

 मैराथन दौड़ के आयोजन मे अतिथि के रूप मे नगर परिषद तलेन के पूर्व अध्यक्ष चंदरसिंह यादव उस्ताद, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश मोहन  यादव, नपा उपाध्यक्ष विनोद यादव, वरिष्ठ समाजसेवी  रामनारायण  तिवारी,मनु ठेकेदार, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोपी  राजपूत, पार्षद राधेश्याम  यादव, पार्षद गोविन्द ज यादव  मंच पर उपस्थित रहे इस तलेन मेराथन दौड़ मे सेकड़ो खेल प्रेमी खिलाड़ी बन्धुओ नगर के खेल प्रेमियों पत्रकार बंधु, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, नगरीय निकाय तलेन, टप्पा कार्यालय सहित सभी तलेन क्षेत्र के खेल प्रेमिजनों का सहयोग रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट