नगर में धूमधाम के साथ निकली अक्षत्र कलश शोभायात्रा

तलेन ।। मंगलवार को नगर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र  अयोध्या से आयें अक्षत्र कलश की नगर तलेन में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई। अक्षत्र कलश की शोभा यात्रा ढोल धमाकों के साथ चामुंडा माता मंदिर से प्रारंभ हुई जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई इकलेरा रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंची जहां पर अक्षत्र कलश को रखा गया तथा  आरती के पश्चात शोभा यात्रा का समापन हुआ।

अक्षत के रूप में भेजा जाएगा प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण

आपको बता दे की अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के    कार्यक्रम में शामिल होने के  लिए इन पूजित अक्षत को  नगर के सभी घरों तक व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में  प्रत्येक घर पर निमंत्रण के रूप में भेजा जाएगा। निमंत्रण देने का कार्य एक जनवरी से प्रारंभ होकर 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट