नवनिर्वाचित विधायक का नगर में हुआ भव्य स्वागत

तलेन ।। नरसिंहगढ़ विधानसभा से विजयी हुए  विधायक मोहन शर्मा का  नगर तलेन में प्रथम बार  नगर आगमन पर डीजे व ढोल  के साथ भव्य जुलूस निकाल कर भव्य स्वागत किया गया  ।  नव निर्वाचित विधायक का नगर मे  नगरवासियों द्वारा जगह जगह हार फूल माला व पुष्प वर्षा कर  स्वागत किया गया। स्वागत जुलूस   बस स्टेंड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों होते हुई बस स्टेंड पर  पहुंचा  ।  जहां पर विधायक मोहन शर्मा द्वारा कार्यकर्ता को संबोधित किया  तथा  नगरवासियों तथा ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया।वही इस जुलूस में सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट