मारपीट की तीन घटनाओं में 7 लोगों पर केस दर्ज तीन जख्मी

भिवंडी।। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई मारपीट की तीन घटनाओं में जहां तीन लोग जख्मी हुए है वही पर अज्ञात सहित 7 नामजद लोगों के खिलाफ मारपीट करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक गोवेगांव के किसान कल्पेश गणेश पाटिल ने कोनगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि गोवेगांव के रहने वाले दिलीप काथौड पाटिल के कब्जे वाली जमीन पर शरद पदमाकर पाटिल और सुधीर रामदास पाटिल जबरन खोद काम करने आऐ थे। जिन्हें मनाकर करने पर दोनों मिलकर उनके साथ मारपीट किया है। इसी तरह निजामपुर पुलिस थाना में नदीनाका के रहने वाले मोहम्मद सैद अब्दुल सत्तार खान ने शिकायत दर्ज कराया है कि कफिल अब्दुल सत्तार खान, साबरीन खान,रूकसाना और कपिल के ससुर ने उन्हें फोन कर घर बुलाया और बोले की मेरे को रूम दो , ये मेरा रूम है। तब मोहम्मद सैद ने कहा कि रूम मै तुम लोगों को दूंगा किन्तु पानी का नल और लाइट मीटर मैं बिठाया हूं। वह आपको नहीं मिलेगा। जिससे नाराज़ होकर चारों ने उसके साथ मारपीट किया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। मारपीट की एक अन्य घटना में नवीं बस्ती की रहने वाले रईस जान शेख ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि पुराने विवाद को मिटाकर लौटते समय शाफत सिद्दीकी और अबुसात सिद्दीकी ने उन्हें रास्ते में घेर कर मारा गया और पत्थर से उनके सिर पर दोनों ने हमला कर जख्मी कर दिया है। शांतिनगर पुलिस ने दोनों हमलावरों के खिलाफ केस दाखिल कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट