
12 बकरें व बकरी चोरी 9 दिन बाद चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 19, 2023
- 537 views
भिवंडी।। भिवंडी के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले मजदूर परिवार द्वारा बकरी पालन किया जाता है। जिसमें उनकी कुछ आमदनी हो जाती है। ऐसे ही बस्तियों में रहने वाले 6 लोगों के 12 बकरी व बकरे को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लेने की घटना विठ्ठलनगर परिसर में घटित हुई है। इन बकरी मालिकों ने भोईरवाडा पुलिस थाना में बकरा चोरी की शिकायत दर्ज कराया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले 9 दिन बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मुताबिक विठ्ठलनगर के बांबे वाली चाल में रहने वाली रईस बानों मोहम्मद मुस्लिम अंसारी ने शिकायत दर्ज कराया है कि चाली के रूम नं 786 में उनके 4 बकरी, नुर आलम रसूल अंसारी का एक बकरा, कमरूनिसा रहमतुल्ला अंसारी के 4 बकरी, तौफिक रियाज अंसारी का 1 और बरकत अली अकबर मंसूरी के 2 बकरे कुल 12 बकरे व बकरी को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। भोईरवाडा पुलिस ने इस ंमामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर