
हफ्ता नहीं दिया तो तोड़ा कार्यालय
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 19, 2023
- 421 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के पिंपलास गांव में स्थित आर.एम.सी प्लांट के मालिक द्वारा हफ्ता नहीं देने से नाराज़ इसी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने प्लांट में जबरन घुसकर तोड़ फोड़ करने की घटना प्रकाश में आयी है। आर.एम. सी प्लांट चलाने वाले गणेश आत्माराम गुलवी ने इसकी कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज कराया है। कोनगांव पुलिस ने पिंपलास गांव निवासी मधुकर सिंधु माली के खिलाफ जबरन वसूली व नुकसान पहुंचाने की धाराओं में केस दाखिल किया है। किन्तु अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक वडपे गांव निवासी गणेश आत्माराम गुलवी की पिंपलास गांव में आर.एम.सी. का प्लांट है। इस प्लांट में पिंपलास गांव के रहने वाले मधुकर सिंदू माली ने पानी खरीदने के लिए दबाव बनाया और पानी नहीं लेने पर इसके बदले में 40 हजार रूपये दरमाह हफ्ता देने की मांग की। प्लांट के मालिक गणेश आत्माराम गुलवी ने हफ्ता देने से इनकार कर दिया। जिससे नाराज़ होकर मधुकर सिंदू माली ने कल रात्रि 8 बजे के दरमियान प्लांट में घुसकर कार्यालय का कांच फोड़ दिया और प्लांट में पानी देने आऐ अजय पाटिल के टैंकर का एयर पाइप तोड़ कर नुकसान कर दिया। जिसकी शिकायत गुलवी ने कोन पुलिस थाना में दर्ज कराया है। कोनगांव पुलिस ने माली के विरूद्ध धारा 384,427 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक संतोष उबाले कर रहे है।
रिपोर्टर