
भिवंडी में डीप क्लीन ड्राइव के लिए सड़क पर उतरे मनपा आयुक्त सहित अधिकारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 01, 2024
- 288 views
भिवंडी।। देश सहित राज्यों में महा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत नये वर्ष के पहले दिन भिवंडी पालिका परिसीमा अंर्तगत पांचों प्रभाग समिति में युद्ध स्तर पर महा स्वच्छता अभियान यानी डीप क्लीन ड्राइव चलाया गया। इस अभियान का शुभारंभ पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने आज सोमवार को भिवंडी बस डिपों से नागांव सड़क पर झाड़ू लगाकर किया है। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, संजय हिरवाडे, उपायुक्त दीपक जिंझाड, प्रणाली घोंगे के आलावा सभी विभाग प्रमुख अधिकारी, इंजिनियर,कर्मचारी व स्वच्छता कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू लेकर सहभागी हुए और सड़क पर झाड़ू भी लगाया। यही नहीं सड़क के आलावा डिवाइड को पानी से धोया गया। पालिका आयुक्त वैद्य ने कहा कि यह सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा और सफाई कर्मियों सहित सभी कर्मचारी इसमें भाग ले रहे है वहीं नागरिकों से भी अनुरोध है कि वे शहर की सफाई के लिए सहभागी बनें और घरों से निकलने वाले कचरों का निर्धारित समय के भीतर सही स्थान पर डालने की अपील की है। इसके अलावा अमजदिया मस्जिद से गणेश सोसायटी, आसबीबी मस्जिद से मानसरोवर, गोल्डन होटल से भंडारी कंपाउंड, तीनबत्ती से पालिका मुख्यालय तक भी प्रभाग स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया।
रिपोर्टर