
हैबी डिपोजिट पर मकान देने का वादा कर लाखों रूपये की ठगी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 01, 2024
- 552 views
भिवंडी।। भिवंडी के शांतिनगर पुलिस ने नागरिकों की शिकायत पर हैबी डिपोजिट पर मकान देने का वादा कर कई वर्षो से ठगी का धंधा करने वाला ठगबाज को हिरासत में लिया है। दूसरे की घरों में झाडूपोछा कर जीविका चलाने वाली महिला रेश्मा इस्लाम खान की शिकायत पर पुलिस ने ठगबाज वसीम अहमद हस्नैन खान के खिलाफ भादंवि की धारा 420,406,504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर के नादिया पार का रहने वाला वसीम अहमद हस्नैन शाह ने असगर सेठ की बिल्डिंग गैबीनगर में हैबी डिपोजिट 2 लाख रूपये लेकर रेश्मा खान को मकान दिलाने का वादा किया था। लेकिन कई महीना बीत जाने के बाद भी मकान नहीं दिलाया। इसी तरह 5 अन्य लोगों से हैबी डिपोजिट पर मकान दिलाने के नाम पर लगभग 15 लाख 50 हजार रूपये का ठगी कर चुका था। हैबी डिपोजिट पर मकान लेने वाले जब उससे पैसा वापस मांगते तो पैसा वापस देने के लिए आनाकानी करता। यह ठगबाजा लगभग 6 लोगों से अभी तक 17 लाख 50 हजार रूपये की ठगी कर चुका है। शांतिनगर परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में वसीम अहमद शाह अपना जाल बिछा कर गोरखधंधा शुरू किया था। पीड़ित महिलाओं की एक टोली ने कल वसीम शाह को पकड़ कर शांतिनगर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ ठगी करने, गाली गलौज करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष तपासे कर रहे है।
रिपोर्टर