प्रतापगढ़ी युवक का मूल पे केवाईसी प्वाइंट

यदुवंशी महासभा ने दी बधाई


प्रतापगढ़ ।। नौबस्ता सरिया पुर निवासी अंकित यादव ने मर्चेंट अप्लीकेशन की दुनिया मे अपने भविष्य की तलाश 2020 मूल पे नाम से एक मर्चेंट अप्लीकेशन का रजिस्ट्रेशन कराया, अंकित यादव  ने मर्चेंट को कुछ हटकर उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्राहक को बेहतर सुविधा और स्कीम देने की योजना को ऐसा रुप दिया की आज मूल पे के कई हजार यूजर जुड़े और आज लगभग पन्द्रह करोड़ का लेन-देन करने के साथ-साथ लोगो को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे है, अंकित यादव  ने 2013 मे पढाई छोड़कर कई बड़े बीमा कंपनी के लिए काम करते हुए बैकिंग के क्षेत्र मे कुछ कर दिखाने की सोची, मूल पे को किसी यूजर द्वारा किसी को लिन्क रेफर कर अप्लीकेशन लोड कराया जाता है तो 30 रुपए कमीशन भी मिलता है, सबसे सस्ता अप्लीकेशन है जिसमे कोई प्लेटफार्म फीस नही है, रिचार्ज, डीटीएच, फास्ट टैग पर आपको दो प्रतिशत कैश बैक मिलेगा, भविष्य मे बैकिंग के क्षेत्र मे पैर जमाने की जिद पर अड़े अंकित यादव ने बताया की जल्दी ही हम डिजिटल गोल्ड स्कीम, और माइक्रोफाइनेंस स्कीम लेकर आ रहे है, अगले तीन साल मे एक करोड़ यूजर की तैयारी है,यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव ने अंकित यादव को बधाई देते हुए कहा कि समाज और देश का नाम रौशन करने वाले अंकित यादव जैसे युवा वर्ग के लिए प्रेरणा है ।

केंद्रीय कार्यालय - 94/1 चंद्र नगर आलम बाग लखनऊ

उ प्र-226005

फोन-7081-46-7081

E mail -customercare@moolpay.comGoogle Play Store link

https://play.google.com/store/apps/details?id=customer.moolpay

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट