भिवंडी में २३ गांव के वारकरी सांप्रदाय द्वारा आमणे से आलंदी पायी दिंडी , हजारो वारकरी दिंडी में हुए सहभागी

भिवंडी ।। भिवंडी तालुुका के  मौजे आमणे क्षेत्र के लगभग २३ गावं के ग्रामीण एकत्रित हो कर ७ वर्ष पूर्व वारकरी संप्रदाय की स्थापना कर आमणे – लोनाड से श्री क्षेत्र आलंदी  स्थित श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज संजीवनी समाधी कार्यक्रम कार्तिकी एकादशी के अवसर पर पायी दिंडी का आयोजन करते हैं। रविवार को सूबह श्री आमणे क्षेत्र से निकलने वाले पायी दिंडी की पालखी का जगह जगह पर पूजन कर वारकरियों का भव्य स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर बापगांव नाके पर डी.वाय.फाउंडेशन के संस्थापक तथा भाजपा जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे के शुभहस्तों पायी दिंडी प्रस्थान कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भव्य मंडप तैयार कर दिंडी में पैदल जाने वाले वारकरियों को फल के हजारों पाकिट का वितरण युवा कार्यकर्ता दीपक केणे की उपस्थिति में किया गया।दिंडी कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों को पालखी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।उक्त पायी दिंडी में ह.भ.प.जनार्दन पाटिल महाराज,दिंडी अध्यक्ष एकनाथ महाराज ,हभप. कृष्णा वाकडे ,हभप पांडुरंग केणे महाराज ,हभप. देवराज केणे महाराज , हभप बालाराम पाटिल महाराज ,हभप.कृष्णा केणे महाराज तथा २३ गांव के वारकरी सांप्रदाय द्वारा दिंडी में वारकरी ,भाविक भक्तिभाव भजन,कीर्तन,हरिपाठ, प्रवचन,ज्ञानेश्वर माउलीं का जयघोष करते हुए महिला ,युवती मस्तकी तुलशी वृंदावन लेकर आठ दिनों में आमणे से श्री क्षेत्र आलंदी लगभग  २२५ किंमी का अंतर बड़े आनंद पादाक्रांत करते हुए तय किए। जिसमें छोटे बच्चे,युवक - युवती ,सैकड़ों वारकरी महिला सहित लगभग ३ हजार वारकरी सहभागी हुए थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट