एक सप्ताह में चार नाबालिग युवकों का अपहरण

एक की मौंत, तीन अभी भी लापता बच्चों की सुरक्षा पर उठे सवाल

भिवंडी।। भिवंडी शहर में पिछले एक सप्ताह के भीतर चार नाबालिग युवकों का अपहरण होने की घटना घटित हुई है। जिसमें में एक तीन वर्षीय बच्चे का शव उसी परिसर के एक पानी की टंकी से बरामद हुआ है। बाकी तीन नाबालिग अभी भी लापता है। शहर में बढ़ती अपहरण की घटनाएं को लेकर नागरिकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है। 26 जनवरी के दिन शहर पुलिस थाना सीमा क्षेत्र अंर्तगत कोटर गेट मस्जिद के पीछे मनपा की बिल्डिंग में रहने वाली ममता गोपाल चौहाण का तीन वर्षीय बेटा विद्यांश गोपाल चौहाण खेलते समय लापता हो गया था। दूसरे दिन इसी परिसर के एक पानी की टंकी से उसका शव बरामद हुआ था। निज़ामपुर पुलिस थाना के खाड़ीपार परिसर स्थित शान होटल के पीछे चाली में रहने वाला अमीर मोहम्मद यासीर अंसारी ( 14) दही लाने के लिए रात 8 बजे शान होटल पर गया था। जो आज तक घर वापस नहीं लौंटा है। उसकी मां जिनत मो.यासीर अंसारी ने निज़ामपुर पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अमीर अंसारी का अपहरण करने की शिकायत दर्ज करायी है। कोनगांव पुलिस थाने के परिक्षेत्र अंर्तगत मरीयम पार्क बिल्डिंग में रहने वाला रेहान अब्दुल शेख (15) स्कूल जाने के लिए सुबह सात बजे घर से निकला था। किन्तु देर शाम तक अपने घर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी अपने रिश्तेदारों सहित आसपास परिसर में तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला सका। अब्दुल रहिम शेख ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रेहान का अपहरण करने की शिकायत कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज कराया है। इसी तरह नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत नारपोली भंडारी कंपाउड, कैलाश पाटिल की चाल में रहने वाला नाबालिग युवक सुशांत सुभाष पटेल ( 17) कल रात्रि साढ़े दस बजे के बाद से लापता है। उसकी मां साधना सुभाष पटेल ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध सुशांत पटेल का अपहरण करने का केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट