सड़क दुर्घटना में एक की मौंत, दो जख्मी

भिवंडी।। भिवंडी शहर के तीन अलग अलग क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौंत हो गई है जबकि दो व्यक्ति घायल हुए है। जिनका निजी अस्पतालों में उपचार शुरू है। पुलिस के मुताबिक कोनगांव पुलिस थाना सीमा क्षेत्र अंर्तगत मुंबई नासिक हाइवे पर स्थित डोंगली रेल्वे पुल के नजदीक टैंकर क्रमांक एम.एच.04, के.एफ. 0555 के ड्राइवर ने यातायात नियमों को अनदेखा करते हुए तेज गति से चलाने के कारण सड़क पार कर रहे एक अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसके कारण वह व्यक्ति सड़क पर गिर पड़ा और टैंकर का पिछला पहिला चढ़ गया। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। इस प्रकार की शिकायत ताबिस अजीज शेख ने कोनगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है। नारपोली पुलिस क्षेत्र अंर्तगत खारेगांव खाड़ी पुल पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल से जा रहे अब्दुलहा खाजा हुसैन (36) को टक्कर मार दी जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौंत हो गई है। मृतक के पिता खाजा हुसैन लाड साहेब ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है। इसी तरह हाईवे दिवे गांव के नजदीक, मोदी कंपाउड के पास इनोवा कार से जा रहे दशरथ काशीनाथ पाटिल (78) की कार को टैंकर ने टक्कर मार दी जिससे कार में बैठे दशरथ पाटिल गंभीर रूप से जख्मी हुए है‌। कार के ड्राइवर अभिजीत शरद पवार ने टैंकर ड्राइवर प्रमोद कुमार कुजूर के खिलाफ नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट