
दो वायरमैन सहित चार लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 05, 2024
- 310 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कार्रवाई कर रही है। इस दरमियान बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में फौजदारी संहिता के तहत केस दर्ज कराया जा रहा है। इसी क्रम में टोरेंट की सतर्कता विभाग ने दो जगहों पर छापेमारी कार्रवाई कर 1,32,692.98 रूपये की बिजली चोरी पकड़ी है। वही पर दो वायरमैन के खिलाफ बिजली नेटवर्किंग की छेड़छाड़ कर 20 हजार की सार्वजनिक संपत्ति नुकसान पहुंचाने के प्रकरण में केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक टोरेंट पॉवर कंपनी में कार्यरत कृष्णचंद्र शिवराम वैश्य व उनकी टीम ने नागांव -2 ईराम अपार्टमेंट घर नंबर 180/1 के तीसरे माला स्थित मकान में छापामार कर बिजली चोरी का खुलासा किया है। टोरेंट पॉवर कर्मी के अनुसार मकान मालिक फुरहान अहमद मोहम्मद हसन अंसारी ने पिछले एक वर्ष में आपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर टोरेंट कंपनी के मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली चोरी कर रहा था। इस दरमियान अंसारी ने कंपनी के बिजली मीटर के आलावा 3759 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 68,355.86 रूपये की बिजली चोरी किया है। इसी इमारत के तल मंजिल पर स्थित रूम नंबर 1 के मालिक अब्दुल राऊफ महबूब अंसारी ने भी अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर 3564 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 64,337.12 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया है। इसके आलावा कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी शिवदास अवधूतराव आंबेगावकर ने निज़ामपुरा, अंसारी रोड़, अंसारी हाईटस के पास शाकीब और अमजद दो वायरमैनों द्वारा मिनी सेक्शन पीलर में दो अवैध काले बिजली के तारों को जोड़कर नेटवर्किंग से छेड़छाड़ किया और 20 हजार रूपये कीमत की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। निज़ामपुरा पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर