
पालिका के बैरिकेड में ट्रक ने मारी टक्कर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 14, 2024
- 378 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के दो हिस्सों में विभाजित करने वाले स्वं.राजीव गांधी उड़ान पुल कमजोर होने के कारण पालिका प्रशासन ने इस पुल से बड़े वाहनों के आवाजाही पर मनाही हुकुम जारी किया है और सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों छोर पर लोहे का बैरिकेड लगा दिया है। कल्याण नाका से धामणकर नाका की तरफ जाने वाले छोर पर, रामेश्वर मंदिर के पास पुल पर लगे लोहे के बैरिकेड को आज सुबह ट्रक क्रमांक एम.एच.43, बी.जी. 6292 के ड्राइवर लोटन दिनानाथ गौड़ ने अपनी ट्रक टक्कर मार कर तोड़ दिया है। इस टक्कर से ट्रक को भी नुकसान पहुंचा है।जिसकी जानकारी मिलने पर प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव व अतिक्रमण टीम ने घटना स्थल का दौरा किया और घटना स्थल से लोहे का टूटा हुआ बैरिकेड हटाया है। इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर लोटन दिनानाथ गौड़ ने के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान पहुंचाने के प्रकरण में भिवंडी शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ धारा 279,427 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर