तलेन टोल प्लाजा पर स्थानीय गाड़ियों को टोल मुक्त करने को लेकर दिया ज्ञापन

तलेन ।।  तलेन टोल टैक्स पर स्थानीय लोगो की गाड़ियां टोल मुक्त को इसको ले कर एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव को  दिया जिसमें कहा गया कि तलेन से पचोर जाने वाले नेशनल हाई वे नंबर 752 c टोल नाका मिर्जापुर में स्थित है जबकि ग्राम मिर्जापुर वार्ड 1 तलेन तहसील पचोर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश के अंतर्गत आता है उक्त टोल से स्थानीय निवासी अपने चार पहिया वाहन से तलेन पचोर रोजाना आना जाना करते है उक्त  टोल नाके से स्थानीय गाड़ियों से टोल वसूला जा रहा है जबकि अन्य जगह जैसे शहरों में स्थानीय लोगो का कोई टोल टैक्स नही लगता है वही जब इस बारे में टोल कर्मचारियों से बात की जाती तो टोल कर्मचारि गुंडा गर्दी करते है व गाली गलौज करते है जिससे विवाद की स्थिति बनती है  उक्त आवेदन पर जांच कर उचित कार्यवाही करे टोल नियमो का साइन बोर्ड लगाया जाए जिससे टोल टैक्स कंपनी वाले अवेध वसूली नही कर सके इस मौके पर  सेकड़ो की संख्या स्थानीय नगर वासी उपस्थित थे ।

इस बारे में जिमेदारों का कहना

टोल टैक्स के संबंध में माननीय कलेक्टर महोदय के नाम एक ज्ञापन सोपा है टोल टैक्स द्वारा नगर वासियो से राशि वसूली जा रही है वही इस ज्ञापन की जांच करके बता पाऊंगा ज्ञापन आज ही आगे प्रेषित किया जावेगा । प्रियंक श्री वास्तव नायब तहसीलदार तलेन

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट