
राज्य शासन के परिपत्रकनुसार महानगरपालिका में संविधान दिन मनाया गया।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 26, 2018
- 502 views
भिमंडी से महेंद्र कुमार की रिपोर्ट
।भिवंडी मनपा के स्वर्गीय विलासराव देशमुख सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने 26 नवंबर सविधान दिन के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दिन का महत्व समझाया। .26 नवंबर 1949 को अपनी राज्यघटना बनकर तैयार हुई थी इस प्रकार की जानकारी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने दी । संविधान दिन के अवसर पर घटना के मूल उद्देश्यों का सामूहिक वाचन किया गया। उक्त अवसर पर उपायुक्त पंढरीनाथ वेंखडे, लेखाधिकारी का.रा. जाधव, आपत्कालीन विभाग प्रमुख ईश्वर आडेप, प्रशासन सहायक आयुक्त नितीन पाटिल, शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड, कर विभाग के सहआयुक्त सुभाष झलके, माध्यमिक शिक्षण विभाग प्रमुख सुनील झलके, जनसंपर्क विभाग प्रमुख मिलिंद पलसुले सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी वर्ग भारी संख्या उपस्थित थे।उसके बाद पुराने मुख्यालय के सामने भारतरत्न, घटनाकार,डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर घटनाकार डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर को अभिवादन किया।
रिपोर्टर