टेंपो ड्राइवर को चाकू दिखाकर मोबाइल फोन छीना

भिवंडी।। भिवंडी के कटाई गांव स्थित महाराजा होटल के समीप चार लोगों ने मिलकर चाकू की नोंक पर एक टेंपो ड्राइवर से मोबाइल फोन छीन लेने की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में टेंपो ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने सनी अनिल गायकवाड़, धीरज प्रकाश अग्रवाल सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ धारा 394,323,504,34 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1),135 के तहत केस दर्ज कर अनिल गायकवाड़ व धीरज अग्रवाल को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी मतावु कुमार सरोज कल रात सवा दो बजे के दरमियान महाराजा होटल के पास से अपनी टेंपो को लेकर जा रहे थे। इस दरमियान सनी अनिल गायकवाड़ व धीरज अग्रवाल अन्य दो लोगों ने मिलकर जबरन उनकी टेंपो को पहले रोका और ड्राइवर मतावू को चाकू दिखाकर क्लीनर कैलाश गौतम को गाड़ी से उतार दिया। इस दरमियान चारों ने मिलकर ड्राइवर व क्लीनर को मारा व गाली गलौज दी। ड्राइवर व क्लीनर दोनों को मोबाइल फोन व रोक रकम कुल 31,410 रूपये का मुद्देमाल छीन लिया। पुलिस के इस मामले मे चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मारणे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट