
भिवंडी के पुरानी ताडाली में डकैती
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 20, 2024
- 392 views
सवा 21 लाख रूपये कीमत के आभूषण व नकदी की लूट
भिवंडी।। भिवंडी शहर के पुरानी ताडाली के शंकर निवास में तीन अज्ञात लोग मिलकर रात के अंधेरे में डकैती कर सवा 21 लाख रूपये कीमत के आभूषण व नकदी की लूट की है। वही पर मकान में रहने वाली महिला को शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी भी दी है। नारपोली पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट व डकैती का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पुरानी ताडाली गांव स्थित शंकर निवास इमारत के मकान नंबर 1002/6 में अज्ञात तीन लुटेरे रात एक बजे के दरमियान प्रवेश किया और मकान के बेडरूम में रखे लोहे के कपाट को तोड़ा और उसमें रखे 21,15,000 रूपये कीमत के आभूषण तथा 95 हजार नकदी रकम को लूट लिया। जब साधना लहु चौधरी ने इसका विरोध किया। तो तीनों लुटेरे ने उन्होंने जान से मार देने की धमकी दी। नारपोली पुलिस ने साधना चौधरी की शिकायत पर अज्ञात तीन व्यक्तियों के खिलाफ धारा 379,457,380,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे है। इसी तरह पिंपलनेर गांव के रहने वाले राजू गजानन गायकवाड़ के मकान में अज्ञात चोर ने प्रवेश कर 95,500 रूपये कीमत के आभूषण व नकदी को चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाने में दर्ज कराया है।
रिपोर्टर