भिवंडी में रिक्शा चालकों ने अचानक एक दिन के लिए किया हड़ताल

 भिमंडी ।। भिवंडी शहर महानगरपालिका कार्यक्षेत्र में रास्ते अत्यंत खराब हो गए हैं इसी प्रकार के साथ कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका ने प्रवासियों की सुविधा के लिए शुरू की गई बससेवा तत्काल प्रभाव से बंद करें व परिवहन विभाग द्वारा रिक्शा पासिंग के लिए तुर्भे स्थित आने वाले फर्मान को रद्द करें आदि विविध मांगों को लेकर भिवंडी में बुधवार को रिक्शा चालकों ने अचानक रिक्शा बंद करने की घोषणा कर दी। जिसकारण प्रवासियों सहित नागरिक, विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा है।उक्त रिक्शा बंद आंदोलन में विविध संघटनों में एकता नहीं होने के कारण कुछ स्थानों पर रिक्शा चालकों में विवाद हो गया जिसमें आठ से दस रिक्शों का शीशा फोडने का प्रकरण घटित हुआ है। परंतु इस अवसर पर यातायात पुलिस मूकदर्शक की भूमिका निभाते हुए अपना कर्तव्य संपन्न किया जिससे प्रवासियों द्वारा नाराजगी व्यक्त की जा रही है। गौरतलब है कि शहर में लगभग २० हजार से अधिक रिक्शा  शेअर पध्दति से शहर में संचालित हैं। भिवंडी में २६ नवंबर को संविधान दिन के अवसर पर  कल्याण - डोंबिवली मनपा की बस सेवा शुरू की गई है इस बससेवा ने प्रवासियों को अच्छा प्रतिसाद देकर प्रवासियों ने सेवा का लाभ ले रहे हैं। उक्त बससेवा शहर से तत्काल बंद करें ,शहर के रास्ते दुरुस्त कराएं व रिक्शा पासिंग के लिए तुर्भे स्थित जाना पडता है इस सुविधा को भिवंडी में उपलब्ध कराया जाए,नवीन रिक्शा परवाना बंद करें आदि मांगों को लेकर मध्यरात्रि से अचानक रिक्शा बंद आंदोलन शुरू कर दिया गया था। उक्त आंदोलन के संदर्भ में रिक्शा चालक-मालक महासंघ द्वारा पुलिस को ज्ञापन दिया था परंतु प्रवासियों को पूर्व सुचना दिए बगैर अचानक बंद की घोषणा करते हुए प्रवासी सेवा बंद करने के बाद भी यातायात पुलिस मूकदर्शक की भूमिका निभाई। इसलिए नागरिकों ने तीव्र नाराजगी व्यक्त की है।अचानक रिक्शा चालकों द्वारा बंद करने की घोषणा किए जाने के बाद पुलिस ने मध्यरात्रि से शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो तथा प्रवासियों को कोई परेशानी न हो इसलिए पुलिस ने  एस.टी. बस डिपो में  पत्र देकर बस फेरा बढाने के लिए अनुरोध किया था इसलिए बस सेवा नियमित रूप से शुरू थी। पुलिस रिक्शा चालकों पर कार्रवाई करें ऐसी मागं नागरीकों ने की है।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट