
भिवंडी के दापोडा ग्रामपंचायत का कचरा मुख्य रास्ते पर ।स्वच्छता अभियान की उडाई जा रही है खिल्ली
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 29, 2018
- 1062 views
भिवंडी ।। केंद्र व राज्य शासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के लिए दिन व रात जनजागृती करते हुए देश की जनता को स्वच्छता का महत्व समझाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर ग्रामपंचायत सीमांतर्गत कचरा को मुख्य रास्ते पर डालकर नागरिक व प्रवासियों के आरोग्य धोखे में डालकर शासन के स्वच्छ भारत अभियान की खिल्ली उड़ाई जाने की घटना दापोडे ग्रामपंचायत प्रशासन द्वारा घटित होने का मामला प्रकाश में आया है।इसलिए ग्रामपंचायत अपनी जवाबदारी को कब निभाएगी ? इस प्रकार का प्रश्न स्थानिक नागरिकों सहित प्रवासियों द्वारा किया जा रहा है। भिवंडी तालुुका में विकसित माना जाने वाला दापोडा ग्रामपंचायत के गांव में दैनंदिन कचरा माणकोली ,अंजुरफाटा महामार्ग पर सरवना होटल से गुप्ता कंपाउंड केे दरम्यान खुली जगह पर रास्ते पर डाला जा रहा है। गांव का प्रतिदिन गीला तथा सूखा कचरा इसी स्थानों पर डाला जा रहा है जिससे यह रास्ता डम्पिंग ग्राउंड का स्वरूप धारण कर लिया है।इसी प्रकार प्रतिदिन निकलने वाला कचरा डालने के लिए जगह उपलब्ध हो व पहले से ही जमा कचरे के ढेर को नष्ट करने के कचरे को रोज आग लगाया जा रहा है। इसलिए कचरे के दुर्गंध व जलाए गए कचरे के धुुएं से प्रदूषण बड़े पैमाने पर निर्माण हो रहा है। इसी प्रकार इस कचरे में गीला तथाा सूखा कचरा जमा होने के बाद प्रतिदिन आग लगाने के कारण धुुआं निकलने से प्रवाासियों सहित आसपास के गोदाम में काम करने वाले मजदूरों व स्थानिक रहिवासियों के आरोग्य को धोखा बना हुआ है जो एक गंंभीर समस्या बनी हुई है। इसलिए ग्रामपंचायत प्रशासन उक्त कचरा को डंप करने के लिए वैकल्पिक जगह की व्यवस्था कराने की मांग नागरिक व प्रवासी कर रहे हैं। .
रिपोर्टर