
हथियार के साथ तड़ीपार गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 08, 2024
- 362 views
भिवंडी।। शहर के शांतिनगर पुलिस ने एक तड़ीपार व्यक्ति को सब्जी मार्केट से हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की है जो मनाही आदेश को भंग करते हुए शांतिनगर के सब्जी मार्केट में हथियार लेकर घूम रहा था। पुलिस ने इस मामले में पुलिस हवलदार प्रशांत प्रवीण बर्वे की शिकायत पर अंजूर फाटा वंजारी ताडा मोहल्ले के रहने वाले अनिल किशन चव्हाण के खिलाफ अपराध क्रमांक 969/2024, भारतीय हथियार कायदा कलम 4 (25) सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1),135,142 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अनिल चव्हाण नामक व्यक्ति कई आपराधिक घटनाओं में लिप्त होने के कारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार उसे हदपार कर दिया गया था लेकिन वह कल रात 9 बजे के दरमियान शांतिनगर के सब्जी मार्केट में हथियार लेकर घूम रहा था। पुलिस को जिसकी जानकारी मिलने पर गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर