भिवंडी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर एमआईएम पार्टी की ओर से अभी तक कोई फैसला नहीं - वारिस पठान

भिवंडी।। भिवंडी शहर के आमपाडा स्थित बी आईपी हाॅल में एम आईएम पार्टी के भिवंडी कार्यवाहक अध्यक्ष शादाब उस्मानी के नेतृत्व में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक वारिस पठान का आगमन हुआ था। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बार करते हुए कहा कि भिवंडी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी उतारने के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय आपूर्ति प्रवक्ता और पूर्व विधायक वारिस पठान ने अनिश्चितता व्यक्त करते हुए कहा है कि अभी चुनाव में समय है।

‌ गौरतलब हो कि भिवंडी पूर्व विधान सभा और पश्चिम विधान सभा निर्वाचन में बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता हैं। वारिस पठान ने कहा कि संविधान ने सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार दिया है। इसलिए हमहम चुनाच जीतने के लिए लड़ते रहे है। हम किसी पार्टी की "बी टीम" के रूप में काम नहीं करते है। महाराष्ट्र में हम प्रकाश आंबेडकर का समर्थन किया था। अकोला सीट पर वंचित बहुजन आघाड़ी के आंबेडकर और अमरावती में आनंदराज आंबेडकर को समर्थन दिए है। इस मौके पर भिवंडी शहर के कार्यकारी अध्यक्ष शादाब उस्मानी, अमोल कांबले समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट