राधे मां की उपस्थिति में पद्मश्री अनूप जलोटा की प्रस्तुति पर थिरक उठे भक्तगण

पद्मश्री अनूप जलोटा जो कि भजन के सम्राट माने जाते है आज वो राधे मां के दरबार मे भजन के आयोजन में बहुत ही बढ़िया भजन प्रस्तुत किये अनूप जलोटा ने जैसे ही अपना भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू किया लोगो के पैर थिरकने पे मजबूर हो गए ।


अनूप जलोटा के अलावा किशोर वाघवानी ने भी राधेमां के लिए बहुत ही अच्चा भजन प्रस्तुत किया लोगो को खूब से भजन का आनंद लियाऔर कई गीतकारो ने खूबसूरत शमा बांधा भक्तिमय माहौल देखने को मिला आपको बताते चले यह कार्यक्रम राधेमां के आवास पर रखा गया था।जिसमे सैकड़ो भक्तो ने जलोटा जी के भजन कीर्तन का आनंद उठाया । प्रमुख रूप से मीडिया से बात करते हुए अनूप जलोटा ने बताया कि राधे मां की कृपा है जो कि आज उनके यहा गाने का मौका मिला उनके द्वारा किया जा रहा भजन बड़ा ही अच्छा कार्य है। 

राधे मां ने भी अनूप जलोटा को शुभकामना देते हुए आभार व्यक्त किया।इस मौके पे ग्लोबल एडवरटाइजर्स के सीएमडी संजीव गुप्ता ने बताया कि राधे मां के साथ भक्ति में पंद्रह वर्षो से है राधेमां की उनपर कृपा है उनके आशीर्वाद से इस मुकाम पर हू l आज राधे माँ  बताए मार्ग पर चल के काफी खुश हूं।अपने माता पिता की सेवा करने के लिए हमेशा मा से प्रेरणा मिलता है।


आपको बतादे राधेमां चैरिटी ट्रस्ट भी है जो जरूरत मन्द लोगो के काम आता है ।भजन संध्या पर प्रमुख रूप से पद्मश्री अनूप जलोटा ,एम एम मिठाई के मालिक श्री मन मोहन गुप्ता ,किशोर वाघवानी ,सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

आपको बता दे भजन के बादआये हुए  लोगो ने भंडारा में प्रसाद भी ग्रहण किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट