भिवंडी क्राइम ब्रांच ने दोपहिया और रिक्शा चुराने वाले चोर को किया गिरफ्तार

सात वारदातें सुलझाईं

भिवंडी।। भिवंडी शहर में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भिवंडी क्राइम ब्रांच ने एक विशेष टीम तैनात की है और उन्होंने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 लाख 90 हजार रुपये कीमत का वाहन जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। इसके साथ साथ सात अपराधों को सुलझाया भी है।

भिवंडी अपराध शाखा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली, पुलिस किशोर थोरात, प्रकाश पाटिल, अमोल इंगले को एक वाहन चोर के बारे में गोपनीय जानकारी मिली थी।अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक योगेश आव्हाड के मार्गदर्शन में टीम ने शहर के संगम पाड़ा के एक चाली से इकबाल खान उर्फ ​​बंटया उम्र 22 साल को हिरासत में लिया और पूछताछ की। उसने मुंबई, कल्याण, विरार और भिवंडी इलाके से 3 रिक्शा और 4 दोपहिया वाहनों की चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने इसके पास से 4 लाख 90 हजार रुपए कीमत ले गाड़िया जब्त क आरोपी इकबाल खान उर्फ ​​बंटाया को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट