मौज-मस्ती के लिए किया करते थे चोरी

एक तड़ीपार सहित दो नाबालिग युवक गिरफ्तार

एक ऑटो रिक्शा और 9 मोटरसाइकिल बरामद

भिवंडी।। शहर के शांतिनगर क्षेत्र में मोटरसाइकिल व ऑटो रिक्शा चोरी की अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि के कारण शांतिनगर पुलिस द्वारा ऐसे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने की शुरुआत की है। पुलिस स्टेशन के अपराध दस्ते के पुलिस कर्मियों ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस गिरोह के सरगना तड़ीपार सहित इस कांड में शामिल दो नाबालिग युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 4 लाख 35 हजार रुपये कीमत के एक रिक्शा और नौ दोपहिया वाहन जब्त किया है और दस अपराध सुलझा लिया है। खास बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में मुख्य सूत्रधार एक तड़ीपार गुंडा है और उसके दो साथी नाबालिग युवक है। ये तीनों मौज-मस्ती के लिए वाहन चोरी किया करते थे। यह जानकारी शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है।

शहर में वाहन चोरी की बढ़ती संख्या को देखते हुए सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपड़े और सुरेश घुगे के नेतृत्व में एक पुलिस दल पुलिस स्टेशन क्षेत्र में गश्त कर रही थी और इस दरम्यान एक अपराधी तथा उसके दो नाबालिग साथियों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर किया गया था। जिनसे पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने इनके पास से 4 लाख 35 हजार रुपए कीमत के चोरी के वाहन बरामद किये है। खास तौर पर ये तीनों चोर मुंबई चौपाटी, फाइव स्टार होटलों के चक्कर लगाने के लिए इन गाड़ियों को चुराते थे और पेट्रोल खत्म होने पर गाड़ी वहीं छोड़ देते थे। मुख्य आरोपी शेर अली इमाम फकीर उर्फ ​​पिल्या है। यह निजामपुर पुलिस थाना का वांछित अपराधी है और इसके पास से बरामद वाहनों के आधार पर पुलिस ने कुल दस अपराध सुलझा लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट