गोदाम से लैपटॉप चोरी करने वाला ड्राइवर गिरफ्तार

एक लाख 66 हजार कीमत के 11 लैपटॉप बरामद

भिवंडी। शांतिनगर पुलिस दल ने रात्रिकालीन गस्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसकी अंग तलाशी के दरम्यान उसके बैंग से चोरी के 11 लैपटॉप बरामद हुए है। जिसकी बाज़ार कीमत 16,66,322 रूपये बताई जाती है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपी मशरूफ महबूब खान को कोनगांव पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है।  

पुलिस के मुताबिक शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी ने सभी पुलिस थानों के पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में गस्त करने के लिए निर्देश दिये है तदुपरांत सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व विभाग) संचिन सांगले और शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपड़े अपने पुलिस दल के साथ गस्त पर निकले थे। इस दरम्यान कल्याण रोड़ नेहरू नगर स्थित हनुमान मंदिर के सामने मशरूफ महबूब खान नामक व्यक्ति जो संदिग्ध की हालत में खड़ा था उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी तलाशी के दरम्यान बैग से 11 लैपटॉप बरामद हुए हैं जो कोनगांव पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत पिंपलास, आरकेजी कंपाउंड स्थित इंडिनेट लाॅजिस्टीक प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम से चोरी किया गया था। आरोपी खान गोदाम में ड्राइवर का काम करता था और वही से लैपटॉप चोरी किया था। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में ट्रांसपोर्टर किरण जालींदार उन्हाले की शिकायत पर ड्राइवर मुश्रीफ खान के खिलाफ केस भी दर्ज किया था। शांतिनगर पुलिस ने आरोपी मशरूफ महबूब खान को कोनगांव पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट