क्या निर्दलीय प्रत्याशी निलेश सांबरे है कांग्रेस के उम्मीदवार ?

क्या मुस्लिम वोटों का बंटवारा करने के लिए फेंका है जुमला ?

जीतने के बाद कांग्रेस में होगे शामिल  --  निलेश सांबरे 

भिवंडी। भिवंडी लोकसभा सीट पर महायुति भाजपा के उम्मीदवार कपिल पाटिल व महाविकास आघाडी के उम्मीदवार सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा और निर्दलीय प्रत्याशी निलेश सांबरे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला शुरू है। वोटरों को लुभाने के लिए खेल खेला जा रहा है। जिजाऊ संगठना के अध्यक्ष व निर्दलीय चुनाव लड़ रहे निलेश सांबरे ने कल अपनी चुनावी रैली के दरमियान पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया की वह चुनाव जीतकर राहुल गांधी को वंजारपट्टी नाका अथवा शिवाजी चौक पर बुलाकर कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे। इस दावे का यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बतादें कि कांग्रेस,राकांपा,शिवसेना सहित अन्य सहयोगी दलों ने इंडिया महाविकास आघाडी बनाकर भाजपा को टक्कर देंकर मोदी सरकार को हटने का प्रयास कर रहे है। इसके लिए महाविकास आघाडी की तरफ से सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा को भिवंडी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। सेक्युलर वोट बटवारा ना हो सपा,कांग्रेस,राकांपा,शिवसेना सहित सहयोगी दल एक साथ आऐ हुए है। जिसके कारण कांग्रेस की यह परंपरागत सीट भिवंडी पर पहली बार राकांपा के खेमे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मुस्लिम क्षेत्रों में सपा,कांग्रेस, शिवसेना व राकांपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सुरेश म्हात्रे के समर्थन में प्रचार प्रसार शुरू है लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी निलेश सांबरे द्वारा प्रचार रैली के दरम्यान कांग्रेस में शामिल होने की बात कहकर मुस्लिम वोटों में सेंधमारी करने के फिराक में जुटे है। किन्तु इस बार मुस्लिम वोटर भी भाजपा को हटाने के लिए एक जुट हुआ हैं। जिसके कारण सांबरे का दावा केवल जुमला साबित होगा। कई मुस्लिम मतदाताओं ने कहा कि इस बार किसी का जुमला नहीं चलने वाला है और समाज का वोट भी बंटवारा नहीं होगा। भाजपा को फायदा पहुँचाने वाली ऐसी शक्तियों को 4 जून का परिणाम बता देंगें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट