रंगदारी ना देने पर जूस दुकानदार को पीटा व लूटा

◾दो नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज।

भिवंडी।  शहर के कामतघर भाग्यनगर परिसर में जूस व फल बिक्री करने वाले ने, रंगदारी देने से मना करने पर पांच लोगों ने उसे मिलकर मारपीट करने और उसके जेब से जबरन पैसा निकाल लेने की घटना घटित हुई है। फल दुकानदार जुगनू सुरेन्द्र सोनकर ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने गणेश नगर के रहने वाले सुमन झा,बिट्या सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 (34) के तहत केस दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

पुलिस के मुताबिक कामतघर, भाग्यनगर परिसर स्थित महालक्ष्मी कलेक्शन दुकान के सामने जुगनू सुरेन्द्र सोनकर की फल व जूस बिक्री की दुकान है। कल दोपहर साढ़े चार बजे के दरम्यान सुमन झा और विट्या दुकान पर आऐ और उसे इशारा करके बुलाया। पास जाने पर सुमन झा ने खर्चा पानी के लिए पैसों की मांग की। पहचान ना होने के कारण सोनकर ने पैसा देने से मना कर दिया। जिससे नाराज होकर सुमन व विट्या व अन्य साथियों ने मिलकर मुक्के से दुकानदार सोनकर को मारा और विट्या ने चाकू के मुठ से छाती व सिर पर वार किया और उसके जेब से 14,00 रूपये निकाल लिये। इसके साथ धमकी दी कि "हम एरिया के भाई लोग है सबको ठिकाना लगा देंगे।" इस दरम्यान नागरिकों में दहशत फैल गई थी और अपनी अपनी दुकानें बंद कर दिया। इस मामले में नारपोली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट