सार्वजनिक सड़क पर फेंका दुर्गंधयुक्त कचरा

ट्रक ड्राइवर सहित 6 लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी।  भिवंडी तालुका के हाइवे दिवे गांव मोदी कंपाउंड के बाजू में सड़क किनारे अवैध रूप से कचरा फेंकने व कचरे से दुर्गंध निकलने की शिकायत नागरिकों ने नारपोली पुलिस अधिकारियों से की थी। पुलिस ने इस मामले की शिकायत को संज्ञान में लेकर कचरा फेंकने व गंदगी फैलाने वाले ट्रक ड्राइवर सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। 

पुलिस के मुताबिक उक्त स्थान पर ट्रक ड्राइवर सुनील परसराम जाधव,राजेश सूबेदार उराव,अब्दुल रज्जाक कलाम खान, कशेली के रहने वाले पिंट्या पाटिल और गोवंडी के रहने वाले शगुर भाई ने आपसी सांठगाठ कर किसी भी सरकारी विभाग से अनुमति ना लेते हुए कीचड़ युक्त कचरा ड्रप कर कर रहे थे। इस कचरे से दुर्गंध उठने की शिकायत पुलिस को मिली थी। पुलिस नाईक सागर सुरेश म्हात्रे की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने सभी 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट